Uttarakhand Landslide: Badrinath Highway पर 40 घंटे बाद खोल दिया गया पूरा रास्ता

  • 7:02
  • प्रकाशित: जुलाई 11, 2024

चमोली जिले में बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पर दो बड़े लैंडस्लाइड (Massive Landslide On Badrinath National Highway) हुए थे. इसमें से एक बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पर जोशीमठ (Joshimath) में हुआ था और दूसरा पातालगंगा क्षेत्र में हुआ था. इसके बाद अब आखिरकार पातालगंगा वाले रास्ते को चार धाम यात्रियों के लिए एक बार फिर खोल दिया गया है लेकिन जोशीमठ के पास हुई लैंडस्लाइड वाले सड़क के हिस्से को अभी भी नहीं खोला गया है.

संबंधित वीडियो