उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से तबाही

  • 8:56
  • प्रकाशित: फ़रवरी 08, 2021
उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के कारण आए एवेलांच से अलनकनंदा और धौलीगंगा नदियों में भयंकर बाढ़ आ गई है. अचानक आए एवेलांच और बाढ़ से अब तक यहां पर 18 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 200 लोग लापता चल रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है. यहां पर बाढ़पांच पुलों को बहा ले गई और रास्ते में आने वाले घरों, पास के NTPC पावर प्लांट और एक छोटे हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट ऋषिगंगा को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. तपोवन NTPC पावर प्रोजेक्ट की सुरंग में 30 मजदूरों के फंसे होने की जानकारी है, जिन्हें निकालने की कोशिश हो रही है. राष्ट्रीय और राज्य की आपदा प्रबंधन की टीम सहित यहां पर ITBP की टीमें भी लगी हुई हैं.

संबंधित वीडियो