Uttarakhand Avalanche: डिजास्टर कंट्रोल रूम पहुंच CM Dhami ने लिया जायजा, दिए बड़े Updates

  • 3:45
  • प्रकाशित: मार्च 01, 2025

Uttarakhand Avalanche: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य डिजास्टर कंट्रोल रूम में राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और चमोली में माणा के पास हिमस्खलन की चपेट में आए मजदूरों को बचाने के लिए चल रहे अभियान की प्रगति की समीक्षा की। इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि मौसम अभी खराब है। दृश्यता काफी कम है जिस कारण हेलीकॉप्टर सेवा नहीं दी जा सकती....वहीं इस बीच ITBP और आर्मी बचाव अभियान में जुटी है....

संबंधित वीडियो