Uttarakhand Avalanche: आज की रात चमोली के लिए भारी होने जा रही है। आज ही वहां सुबह-सुबह एक बड़ी आपदा की ख़बर आई। चमोली के माणा गांव में ऐसी भयावह बर्फबारी हुई कि 57 मजदूर उसमें दब गए। बताया जा रहा है कि ये मज़दूर 7 से 8 फुट नीचे तक बर्फ में दबे हुए हैं। हालांकि 33 लोगों को निकाल लिया गया है और 24 मजदूर अभी भी फंसे हैं....SDRF, NDRF, जिला प्रशासन, आईटीबीपी और बीआरओ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं...लेकिन मौसम बेहद ख़राब है। तापमान -15 डिग्री है, लेकिन महसूस माइनस तीस के आसपास हो रहा है।