NDTV की टीम जान जोखिम में डालकर पहुंची भागीरथी नदी पर बनी उस विशाल कृत्रिम झील तक, जो अब पूरे हर्षिल गांव के लिए 'टाइम बम' बन गई है। श्री कंठ पहाड़ पर ग्लेशियर टूटने के बाद तेल गाड (स्थानीय नाला) अपने साथ लाखों टन मलबा और 25-30 फुट ऊंचे विशाल पत्थर बहाकर ले आया, जिससे भागीरथी का बहाव रुक गया। इस तबाही ने गंगोत्री हाईवे को निगल लिया और सेना के बेस कैंप को भारी नुकसान पहुंचाया, जहाँ 8 सैनिक अब भी लापता हैं। देखिए ग्राउंड ज़ीरो से रविश रंजन शुक्ला की यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट कि कैसे प्रकृति के रौद्र रूप ने एक जीती-जागती जगह को तबाही के मंजर में बदल दिया है और अब आगे क्या खतरा है।