उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 : सरकार बनाने में अहम रहेंगे बाग़ी

  • 3:30
  • प्रकाशित: फ़रवरी 10, 2017
उत्तराखंड में 15 फ़रवरी को वोटिंग होनी है. यहां सरकार बनाने में निर्दलियों की भमिका अहम रहती है. इस बार तो अपनी अपनी पार्टियों से नाराज़ बाग़ी दावा कर रहे हैं कि सरकार वही बनाएंगे. और कहीं न कहीं पार्टियों को भी डर है कि ये बाग़ी कहीं उनकी बनती बात बिगाड़ न दें. बगावत का ही असर है कि उत्तराखंड में बीजेपी के लिये कई सीटों पर बागी मुश्किल बने हैं.

संबंधित वीडियो