Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. कई जगह शिकायत आती है कि शिक्षक पढ़ाने के लिए आते ही नहीं. कई जगह तो ये भी शिकायतें मिली हैं कि शिक्षकों ने अपनी जगह किसी और को पढ़ाने के लिए School भेज दिया. ऐसे तमाम मामलों के हल के लिए UP सरकार ने सभी शिक्षकों को एक tablet थमा दिया और समय पर school पहुंचकर tablet पर digital attendance भरने को कहा लेकिन शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं.