उत्तर प्रदेश: 8 महीने बाद खुले यूनिवर्सिटी-कॉलेज, खुश दिखे छात्र

  • 3:17
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2020
यूपी की यूनिवर्सिटी और कॉलेज करीब आठ माह बंद करने के बाद आज खुले तो लेकिन बढ़ते कोरोना के खौफ की वजह से स्‍टूडेंट्स की हाजिरी करीब 50 फीसदी की रही. हालांकि लंबे अरसे से क्‍लास से दूर रहे स्‍टूडेंट पुराने माहौल में लौटकर खुश नजर आए. गोरखपुर के सेंट जोसेफ कैथेड्रल में आठ माह बाद फिर क्‍लास शुरू हुई हैं. इतने समय से घर में लगभग कैद रहे बच्‍चों को फिर क्‍लास का माहौल मिला है फिर टीचर से आमना-सामना हुआ, पढ़ने का मौका मिला. दुनिया चाहे जितनी ही तकनीकी रूप से सक्षम हो जाए, ऑनलाइन पढ़ाई में चाहे जितनी भी तकनीक आ जाए लेकन क्‍लास में बैठकर पढ़ने का अहसास बिल्‍कुल अलग होता है, जिसे छात्रों ने फिर महसूस किया.

संबंधित वीडियो