रास्ते में घर मत बनाना, बुलडोजर चलवा दूंगा... CM योगी के सामने छोटे योगी ने दे दी चेतावनी

  • 0:41
  • प्रकाशित: जनवरी 28, 2026

गोरखपुर: एक पांच साल के मासूम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भगवा कुर्ता पैजामा में मंच से बच्चे ने कहा कि "जय श्री राम"मै यूपी का सीएम बोल रहा हूं रास्ते में घर मत बनवाना नहीं तो बुलडोजर चलवा दूंगा. बच्चे की आवाज सुनकर वहां मौजूद सभी लोग खूब ठहाके लगाए. उस समय सीएम योगी नहीं थे लेकिन जब सीएम योगी ने उस बच्चे से मुलाकात की तो वे भी बच्चे को खूब दुलारे और चाकलेट दिया.


यह वीडियो गोरखपुर का है.मंगलवार  श्री भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय के हीरक जयंती समारोह में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था. मुख्यमंत्री अभी पहुंचे भी नहीं थे तबतक मंच पर एक 5 साल का बच्चा अश्वनी त्रिपाठी पुत्र शैलेन्द्र त्रिपाठी पहुंचा.बच्चा महावीर पुरम कालोनी का रहने वाला है.बच्चा भगवा रंग की पोशाक में मंच पर पहुंचा और पहुंचते ही कहा जय श्री राम. मै यूपी का सीएम बोल रहा हूं रास्ते में घर मत बनवाना नहीं तो बुलडोजर चलवा दूंगा. उसके बाद फिर जय श्री और भारत माता के जयकारे लगाए. बच्चे की मासूमियत और उसकी आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोग खूब ठहाके लगाए.


लेकिन जब सीएम योगी कार्यक्रम में कुछ देर बाद पहुंचे तो बच्चे से मुलाकात की. बच्चे से पूछा कि ऐसा पोशाक क्यों पहने हो तो बच्चा ने कहा मुझे आप जैसा बनना है. सीएम योगी भी खूब मुस्कराए और बच्चे को चॉकलेट दिया.