US Elections 2024: Kamala Harris ने कुबूल की डिमॉक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवारी | Donald Trump

  • 15:10
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2024

US Elections 2024: एक तरफ भारत अपनी कोशिशों से दुनिया में शांति लाने की कोशिशें कर रहा है तो दूसरी तरफडॉ अमेरिका में जो हलचल है उसका भी दुनिया पर गहरा असर पड़ सकता है। डेमॉक्रैटिक पार्टी ने औपचारिक तौर पर कमला हैरिस को अफना उम्मीदवार चुन लिया है और उन्होंने उम्मीदवारी को क़ुबूल भी कर लिया है। दरअसल इस बार अमेरिकी चुनाव तल्ख़ भी रहे हैं और ड्रामाई भी। मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन को ढलती उम्र और बहस में ख़राब प्रदर्शन की वजह से चुनाव से क़दम पीछे खींचने पडे और कमला हैरिस मैदान में उतरीं।

संबंधित वीडियो