अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब तक 214 इलेक्टोरल वोट्स पर डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी जीत चुकी है, जबकि कमला हैरिस की डेमोक्रेटिक पार्टी ने 179 इलेक्टोरल वोट्स पर जीत दर्ज की है। बहुमत के लिए ट्रंप को अब सिर्फ 40 और इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत है। ट्रंप की पार्टी बहुमत के करीब पहुंचती नजर आ रही है, जिससे आगे की स्थिति उनके पक्ष में जाती दिख रही है।