Donald Trump Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण की शुरूआत करते हुए कहा कि अमेरिका का ‘‘स्वर्ण युग'' अभी से शुरू होता है. ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण के बाद एक जोरदार संबोधन में 20 जनवरी के दिन को ‘लिबरेशन डे' बताया. उन्होंने कहा कि अब अमेरिका के अच्छे दिनों की शुरुआत होगी और परिवर्तन ‘‘बहुत जल्दी'' आएगा. अमेरिका पृथ्वी पर सबसे महान, सबसे शक्तिशाली, सबसे सम्मानित राष्ट्र के रूप में अपना उचित स्थान पुनः प्राप्त करेगा, जिससे देश को पूरी दुनिया की प्रशंसा प्राप्त होगी. अमेरिका के गिरावट भरे दिन खत्म हो चुके हैं. अब अमेरिका का स्वर्णकाल शुरू हो चुका है. दुनिया में एक बार फिर अमेरिका का सम्मान लौटेगा. अब अमेरिका फर्स्ट की बारी है. अमेरिका की संप्रभुता और सुरक्षा वापस लौटेगी. अमेरिका जल्द ही महान और ताकतवर मुल्क बनकर उभरेगा. भगवान ने मेरी जिंदगी किसी एक मकसद से बख्शी है. मुझे भगवान ने अमेरिका को एक बार फिर महान बनाने के लिए बचाया है.