UP Women Commission का फैसला, अब महिलाओं को टेलर मास्टर छू नहीं सकते, वजह जान लीजिए | Des Ki Baat

  • 29:43
  • प्रकाशित: नवम्बर 08, 2024

 

उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा (UP Women Security) को लेकर राज्य महिला आयोग ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. इसके बाद सवाल ये भी है कि क्या यूपी में अब पुरुष टेलर नहीं होंगे. दरअसल आयोग चाहता है कि जिन जगहों पर महिलाओं से जुड़ी सेवाएं दी जाती हैं, वहां पर पुरुषों की बजाय महिलाकर्मी होनी चाहिए. बुटीक में पुरुष की जगह महिला दर्जी महिलाओं (Women Tailor) का नाप लें. वहीं पार्लरों में भी लड़के उनको न छुएं, वहां महिलाकर्मी हों, जो उनको सेवाएं दे सकें. यहां तक कि उन्होंने कपड़ों की दुकानों में भी पुरुष की जगह महिलाकर्मियों को रखे जाने और सीसीटीवी आवश्यक रूप से लगाए जाने की वकालत की है. इस फैसले पर यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान नेएनडीटीवी से खास बातचीत की है.

संबंधित वीडियो