NDTV से बोले यूपी STF के चीफ- अतीक को मारने वालों को हम बड़ा माफिया बनने नहीं देंगे

यूपी STF के चीफ अमिताभ यश ने NDTV कॉनक्लेव में बड़ा दावा किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्वीकार किया कि अतीक और असद की सरेआम हुई हत्या हमारे लिए चुनौती है, लेकिन हम इन हत्यारों को बड़ा गैंगस्टर नहीं बनने देंगे.
 

संबंधित वीडियो