Disha Patani House Firing: गैंगस्टर रोहित गोदारा ने जब सीएम योगी आदित्यनाथ और सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया, तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उसे सीधी चुनौती दे डाली। हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर हरी बॉक्सर ने फेसबुक पोस्ट में गोदारा को गद्दार, जयचंद और सनातन का अपमान करने वाला बताया। दावा किया गया कि गोदारा को ग्रुप से लात मारकर निकाला गया था और वो अब केवल पब्लिसिटी के लिए सनातन का सहारा ले रहा है। ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब यूपी पुलिस ने गोदारा के दो शार्प शूटरों का एनकाउंटर किया, जिससे बौखलाकर उसने योगी सरकार को धमकी दी थी। अब यह गैंगवॉर सिर्फ पावर की नहीं, बल्कि विचारधारा और सनातन के नाम पर छिड़ गई है।