बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर की गई फायरिंग मामले में पुलिस ने और दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. ये कार्रवाई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया है. हिरासत में लिए गए आरोपियों दिशा पाटनी के घर की रेकी करने का भी आरोप है. हिरासत में लिए गए आरोपियों को खुदको नाबालिग बताया है. पुलिस फिलहाल उनके उम्र की जांच कर रही है. #DishaPatani #Encounter #YogiAdityanath #GoldyBrar #UPPolice #UPSTF #BollywoodNews #AmitabhYash #BreakingNews #OperationClean