UP Shamli Encounter: यूपी के शामली में संजीव जीवा गैंग का 1 लाख का इनामी बदमाश फैसल पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ। शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र भोगी माजरा के जंगल में पुलिस के साथ देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से फैसल मारा गया है। ख़बर है कि बदमाश फैसल की तरफ़ से हुई फायरिंग में थाना प्रभारी एवं एसओजी प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है, हालांकि वो बाल बाल बच गए। एक सिपाही के पैर में भी गोली लगी और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराधी फैसल पर कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें मेरठ, शामली और मुज़्ज़फरनगर में अलग अलग मामलों में वो वांछित था। इससे पहले फैज़ल के साथी शाहरुख पठानिया को एक महीने पहले मुजफ्फरनगर में एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था।