यूपी के जिलों में सील किए गए सभी हॉटस्पॉट इलाकों में अब रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं होम डिलीवरी के माध्यम से समस्त नागरिकों को प्राप्त होती रहेंगी. कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी चिन्हित 12 हॉटस्पॉट सील करने और उन स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और आपूर्ति के संबंध में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. सभी नागरिक अपने-अपने घरों में रहेंगे.