UP Free Liquor News: शराब की एक बोतल पर दूसरी Free, Uttar Pradesh के कई जिलों में शराबियों की मौज!

  • 2:50
  • प्रकाशित: मार्च 26, 2025

UP Free Liquor News: भाईसाहब शराब पर इतने अजब-गजब ऑफर हों और ठेकों पर शराबियों की भीड़ ना लगे...ये भला कैसे हो सकता है...एक बोतल के साथ दूसरी बिलकुल मुफ्त मिल रही है...शराब के ठेकों पर लोगों का जमावड़ा ऐसे लग रहा है...जैसे ये कोई वंस इन अ लाइफटाइम ऑफर हो...मतलब ऐसा ऑफर जो जिंदगी में कभी दोबारा नहीं मिलेगा...इसी सोच के साथ लोग शराब के ठेकों पर जमा हो रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि भाई शराबियों की मौज कौन से राज्य में हो रही है...तो भईया हम आपको बता दें कि शराबियों के दिल को बागो-बाग करने वाली ये खबर आई है यूपी से...जहां कई जिलों में शराब पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे शराबी फूले नहीं समा रहे.

संबंधित वीडियो