UP Politics: बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसे सनातन और धर्म के साथ लगातार जोड़ा जाता रहा है लेकिन अब अखिलेश के साथ संत और कथावाचकों वाली बैक टू बैक तीन घटनाएं जोड़ी जा रही है कहीं ऐसा तो नहीं कि सनातन के नाम पर वोट बैंक को क्लियर मैसेज हो यानी जैसा संदेश योगी दे रहे हैं. कांवड़-मुहर्रम की बात खुलकर कर रहे हैं. उसी तरह अखिलेश पीडीए की बात लगातार कर रहे हैं लेकिन नोट करनेवाली बात ये है कि अभी तक बीजेपी ओबीसी वोट बैंक में डेंट लगाती दिखी है कहीं ऐसा तो नहीं कि सॉफ्ट हिंदुत्व के मार्ग पर अखिलेश बीजेपी के कोर वोट बैंक को साधने की तैयारी कर रहे हों.