Ujjwal Nikam EXCLUSIVE: महाराष्ट्र के वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. इसी पर PM मोदी (PM Modi) ने उज्ज्वल निकम को फोन किया और पूछा- "हिंदी में बात करूं या मराठी में?" निकम ने इसे भाषा के सम्मान की मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी मातृभाषा पर गर्व होता है, लेकिन किसी पर भाषा थोपना गलत है। मुंबई ब्लास्ट केस के वकील रहे निकम बोले- "मैं मराठी मीडियम से पढ़ा हूं, लेकिन अंग्रेज़ी भी सीखी। भाषा सीखना गलत नहीं, पर हिंसा करना अपराध है।" #UjjwalNikam #NDTVExclusive #RajyaSabha #MaharashtraPolitics #MNSWorkersAttack #RajThackeray #UddhavThackeray #LanguageControversy #MNS #ShivsenaUBT #Marathi #HindiLanguage #Thane #bmcelections Watch full interview: https://youtu.be/01M5LKKUB7c