उत्तर प्रदेश में प्राइवेट यूनिवर्सिटीज़ के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए अध्यादेश के ड्राफ्ट को मंजूरी दी है. उत्तर प्रदेश प्राइवेट यूनिवर्सिटीड ऑर्डिनेंस 2019 के मुताबिक अब प्राइवेट यूनिवर्सिटीज को एक शपथ पत्र देना होगा कि यूनिवर्सिटी किसी भी तरह की राष्ट्रविरोधी गतिविधि में शामिल नहीं होगी और न ही कैंपस में इस तरह की गतिविधियां होने दी जाएंगी. अगर ऐसा हुआ तो यह कानून का उल्लंघन माना जाएगा और सरकार यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. इस नए अध्यादेश के तहत यूपी के सभी 27 प्राइवेट यूनिवर्सिटी एक कानून के अंदर आ जाएंगी. हालांकि यूपी सरकार के अध्यादेश में राष्ट्रविरोधी गतिविधि की परिभाषा नहीं बताई गई है.