ED Raid Bhupesh Baghel Chhattisgarh के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी चल रही है. ईडी की टीम कांग्रेस नेता के निवास पर सुबह 7 बजे पहुंची. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम भूपेश बघेल से अभी पूछताछ कर रही है. ईडी के मुताबिक, रेड शराब घोटाले के मामले में हो रही है. आबकारी घोटाले में भूपेश बघेल के बेटे के ठिकाने पर भी रेड हो रही है. रेड 15 ठिकानों पर हो रही है. बताया जा रहा है कि आबकारी घोटाला मामले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का नाम भी सामने आया था. इसपर बीजेपी का भी बयान सामने आया है.