CCS On Semiconductor Unit: Jewar में बनेंगी सेमीकंडक्टर यूनिट | Breaking News | NDTV India

CCS On Semiconductor Unit: बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक से यूपी के जेवर को एक बड़ी सौगात मिली है. कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस ब्रीफिंग में फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट में भारत की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट के निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह यूनिट यूपी के जेवर में बनेगी. मालूम हो कि यूपी के जेवर में अभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. जेवर के पास ही फिल्म सिटी भी बनाई जा रही है.