दिल्ली में रामलीला का रंग जमा है। बल्कि एक रंग नहीं कई रंग हैं। झुग्गी-झोपड़ी वालों की रामलीला अलग है तो खाती-पीती कॉलोनियों के राम-सीता, रावण, लक्ष्मण अलग तरह के हैं। एक रामलीला ऐसी भी है जो 58 साल से चल रही है। ये रामलीला हर दिन शुरू होती है, हर दिन खत्म हो जाती है।