Syed Suhail: Bihar assembly elections 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बाद नेताओं के बयान अब चुनावी जंग का नया चेहरा बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और उन्हें नीतीश-मोदी के ट्रैक रिकॉर्ड पर भरोसा है। गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि NDA 160 सीटें पार करेगी, जबकि तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार हर दिल से एक ही आवाज़ उठी है – बदलाव की। जनसुराज के प्रशांत किशोर ने इसे बिहार की नई शुरुआत बताया, तो कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने दावा किया कि महागठबंधन 80 सीटें जीत रहा है। इस बीच सम्राट चौधरी और चिराग पासवान को NDA की बंपर जीत का यकीन है, वहीं तेजप्रताप यादव ने संकेत दिए कि नतीजों के बाद जो सरकार बनेगी, वो उसके साथ होंगे। कौन सच्चा, कौन आशावादी और कौन डैमेज कंट्रोल में — देखिए बिहार की सियासत के बड़े चेहरे, वोटिंग के बाद के अपने-अपने “बयान युद्ध” के साथ।