Vietnam Typhoon Cyclone Kalmaegi: तूफान कलमेगी ने दुनिया के एक हिस्से में भयंकर तबाही मचा दी है! 149 किलोमीटर प्रति घंटे की रिकॉर्ड तोड़ हवाओं ने खिड़कियां चकनाचूर कर दीं और हजारों घरों की छतें उड़ा दीं। अब तक 5 लोगों की मौत और कई लोग लापता हैं। यह तूफान क्यों बन गया है 'काल'? कंटेंट ओवरव्यू: इस 4 मिनट की रिपोर्ट में जानिए: * तूफान कलमेगी की भयावहता और उसकी रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार क्या है। * वियतनाम के जिया लाई और डाक लाक में कितनी तबाही हुई। * 57 घर पूरी तरह ढहने और 2600 घरों के क्षतिग्रस्त होने की पूरी जानकारी। * समुद्री जल स्तर का 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचना। * क्यों इसे वियतनाम के इतिहास का सबसे शक्तिशाली तूफान माना गया है।