दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानी जारी है। एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी दिक्कत आने के कारण कल से उड़ानों का संचालन प्रभावित है। आज भी दिल्ली से उड़ने वाली करीब 300 फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं। सिस्टम फेल होने की वजह से एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल को फ्लाइट प्लान मैनुअली यानी हाथ से तैयार करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से हर उड़ान में देरी हो रही है। यात्रियों को घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है, जबकि कई फ्लाइट्स को री-शेड्यूल किया गया है। DGCA और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तकनीकी टीम को दिक्कत दूर करने के लिए लगाया है, लेकिन अब तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है।