कश्मीर में तेज़ी से बदलते घटनाक्रम के बीच जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के हालात को लेकर रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक कल सुबह बुलाई गई है. वहीं कश्मीर में असमंजस के बीच बीजेपी को छोड़कर बाकी सियासी पार्टियों के बीच सर्वदलीय बैठक हुई. नेशनल कॉन्फ़्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्ला के घर पर हुई इस बैठक में पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ग़ुलाम अहमद मीर, पीपुल्स मूवमेंट के नेता शाह फ़ैसल और सज्जाद लोन भी शामिल हुए. उधर अचानक कश्मीर से वापस जाने के लिए कह देने से सैलानियों में निराशा है. जम्मू कश्मीर के लोग भी यह सोचकर परेशान हैं कि आखिर क्या होने वाला है. दूसरी तरफ शनिवार को नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ करते वक्त मारे गए पाकिस्तान के 7 बैट कंमाडोज के शव वापस ले जाने के लिए भारत ने कह दिया है. हालांकि पाक की ओर से अभी इस पर कोई जवाब नहीं आया है.