मरियुपोल में सरेंडर से यूक्रेन ने इनकार कर दिया है. रूस ने सेफ कॉरिडोर देने के लिए शर्त रखी थी कि सरेंडर किया जाए. मरियुपोल में अब लोग भोजन, पानी और बिजली के संकट से जूझ रहे हैं. रूसी हमले में रिहाइशी इमारतें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं. रूस का फिर हाइपरसोनिक मिसाइल दागने का दावा है. उधर, रूस से बातचीत के लिए जेलेंस्की ने इजराइल से मदद मांगी है और कहा है कि हमला नहीं रुका तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है.