UK General Election 2024: क्या हिन्दू मूल की छवि ने Rishi Sunak को नुक़सान पहुंचाया? | NDTV India

  • 3:34
  • प्रकाशित: जुलाई 05, 2024

UK General Election 2024: ऋषि सुनक यूके के पहले हिन्दू मूल के प्रधानमंत्री हैं, जो कई बार मंदिरों में जाते रहे. और उन्होंने कभी अपनी पहचान को छुपाया नहीं. बल्कि हिन्दू होने की पहचान को सार्वजनिक रूप से बताया भी. बेशक उन्हें यूके में रहने वाले भारतीय वोटरों का समर्थन भी मिला. लेकिन क्या इसी हिन्दू मूल की छवि ने सुनक को नुक़सान पहुंचाया. पूरी बात बता रही हैं कादंबिनी शर्मा

संबंधित वीडियो