ब्रिटेन चुनावों में इस बार बड़ा बदलाव हो गया है. 14 साल बाद लेबर पार्टी ने सत्ता में वापसी की है यहां कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी को बड़ी जीत मिली है और ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को क़रारी हार का सामना करना पड़ा है. अब तक के नतीजों लेबर पार्टी 360 से ज़्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि कंजर्वेटिव पार्टी 80 सीट के आंकड़े तक ही पहुंच पाई है. हार के बाद ऋषि सुनक ने कहा कि मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं. वहीं ऋषि सुनक ने फ़ोन पर कीर स्टार्मर को बधाई भी दी है.