UK Elections 2024: 4 जुलाई को UK में चुनाव

UK में 4 जुलाई को चुनाव (UK Elections) होंगे. PM ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने बुधवार रात लंदन (London)  स्थित 10 डाउनिंग स्ट्रीट से इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के लिए अपना भविष्य चुनने का समय आ गया है. किंग चार्ल्स III को चुनाव की टाइमलाइन के बारे में जानकारी देने के बाद जल्द ही संसद भंग कर दी जाएगी. उसके बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी.

संबंधित वीडियो