UK General Election 2024: ब्रिटेन (Britain) में आज आम चुनाव हो रहे हैं...जहां हाउइस ऑफ़ कॉमन्स की 650 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. कंजर्वेटिव पार्टी से भारतीय मूल के ऋषि सुनक और लेबर पार्टी से कीर स्टार्मर प्रधानमंत्री पद के लिए आमने-सामने हैं। अगले 5 साल तक ब्रिटेन का भविष्य तय करने के लिए आज 5 करोड़ वोटर्स सांसदों का चुनाव करेंगे। ये इलेक्शन्स तय समय से 6 महीने पहले कराए जा रहे हैं।ब्रिटेन में बैलट पेपर के जरिए मतदान होता है। ब्रिटेन के चुनाव में न केवल वहां के नागरिक बल्कि UK में रहने वाले कॉमनवेल्थ देशों के नागरिक जैसे भारतीय, पाकिस्तानी, ऑस्ट्रेलियाई भी मतदान कर सकते हैं। ब्रिटेन में 18 लाख भारतवंशी वोटर हैं... देश में रातभर पोलिंग स्टेशन्स पर वोटों की गिनती होगी। इसके बाद कल तड़के यह साफ हो जाएगा कि चुनाव में कौन-सी पार्टी ने जीत दर्ज की...हांलाकि रिपोर्ट के मुताबिक 14 साल से ब्रिटेन पर राज कर रही सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी इस बार के चुनाव में हारती नजर आ रही है। इलेक्शन से पहले हुए अलग-अलग सर्वे में विपक्ष की लेबर पार्टी को बहुमत मिलता दिखाया गया है।