UK General Elections: Britain में तय समय से 6 महीने पहले गुरुवार को आम चुनाव हो रहे हैं. प्रधानमंत्री पद के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और लेबर पार्टी से कीर स्टार्मर (Keir Starmer) के बीच मुकाबला है. मौजूदा पीएम ऋषि सुनक ने 22 मई को आम चुनाव का ऐलान किया था. ब्रिटेन (Britain Elections 2024)) में वोटिंग गुरुवार सुबह 7 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे) शुरू हुई. भारतीय समय के मुताबिक वोटिंग रात 2:30 बजे (ब्रिटेन के समय के हिसाब से रात 10 बजे) खत्म होगी. वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद पोलिंग स्टेशनों पर वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. 5 जुलाई की सुबह तक यह साफ हो जाएगा कि ब्रिटेन में किस पार्टी की जीत हुई है और ऋषि सुनक, कीर स्टार्मर में कौन प्रधानमंत्री बनेगा.