UK की संसद में भारतीय मूल के क़रीब 25 सांसद | Rishi Sunak | Britain

  • 3:02
  • प्रकाशित: जुलाई 21, 2024

इस बार यूनाइटेड किंगडम में हुए चुनावों में हालांकि ऋषि सुनक(Rishi Sunak) की सरकार चली गई लेकिन संसद में भारतीय मूल के क़रीब 25 सांसद चुन कर आए हैं। इनमें से ज़्यादातर तो लेबर पार्टी के हैं जिसकी सरकार बनी है, लेकिन जिस सीट पर भारतीय मूल के सबसे ज़्यादा मतदाता हैं - लेस्टर - वहां के वोटरों ने 29 साल की शिवानी राजा को चुना। शिवानी कंज़र्वेटिव पार्टी की हैं और यहां से लगभग 40 साल बाद लेबर पार्टी का उम्मीदवार हारा है।

संबंधित वीडियो