ब्रिटिश संसद में व्हिसिल ब्लोअर वायली की गवाही के फौरन बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस ख़ुलासे के बाद कांग्रेस का झूठ सामने आ गया है. राहुल को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए. वहीं बचाव में उतरी कांग्रेस ने रविशंकर प्रसाद को झूठा करार दिया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कैंब्रिज एनालिटिका के भारत में पूर्व सहयोगी अवनीश राय ने कहा है कि 2014 में कांग्रेस की सरकार गिराने की साज़िश रची गई थी. जिसमें कैंब्रिज एनालिटिका शामिल थी.