डेटा लीक को लेकर कांग्रेस बीजेपी आमने-सामने हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नमो ऐप को लेकर आरोप है कि इस ऐप का इस्तेमाल करने वालों का डाटा बिना उनकी अनुमति के अमेरिकी कंपनी CleverTap के पास जाता है. हाल में दो रिसर्चरों ने खुलासा किया कि उनका डेटा बिना मंज़ूरी के भेजा गया. उधर नमो ऐप को लेकर सवाल उठा रही कांग्रेस अब खुद घिरी हुई है. कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने NDTV से कहा कि बीजेपी सरकार में है और अगर उनको लगता है कि कहीं कोई गड़बड़ है तो उसे कार्रवाई करनी चाहिए.