डेटा लीक को लेकर कांग्रेस बीजेपी आमने-सामने हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नमो ऐप को लेकर आरोप है कि इस ऐप का इस्तेमाल करने वालों का डाटा बिना उनकी अनुमति के अमेरिकी कंपनी CleverTap के पास जाता है. हाल में दो रिसर्चरों ने खुलासा किया कि उनका डेटा बिना मंज़ूरी के भेजा गया. नरेंद्र मोदी ऐप 50 लाख बार से ज़्यादा डाउनलोड किया जा चुका है. और मामला सामने आने के बाद रविवार को कमियों को दूर किया गया. उधर नमो ऐप को लेकर सवाल उठा रही कांग्रेस अब खुद घिरी हुई है. हमारे संवाददाता हिमांशु शेखर मिश्रा ने IT लॉ एक्सपर्ट पवन दुग्गल से बात की. उनका कहना है कि हमारे देश में डेटा सुरक्षा का कोई कानून नहीं है.