डेटा लीक को लेकर कांग्रेस और बीजेपी लगातार भिड़ी हुई हैं. फेसबुक का झगड़ा उनके अपने-अपने ऐप तक पहुंच गया है. दोनों ने एक-दूसरे के ऐप पर विदेशियों को डेटा लीक करने का आरोप लगाया. इधर कांग्रेस ने अपना ऐप बंद भी कर दिया. Namo ऐप को लेकर सबसे ज्यादा विवाद हो रहा है. करीब 50 लाख से ज्यादा की संख्या में यह ऐप डाउनलोड किया जा चुका है और इसके जरिए डाटा लीक के मामले ने तूल पकड़ लिया है. तो आखिर NaMo ऐप पर सवाल क्यों उठ रहे हैं?