उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता हरीश रावत पंजाब में सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सुलह कराने में जुटे रहे. कांग्रेस के पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने एनडीटीवी से बातचीत में पंजाब के संकट को लेकर कहा कि मैं यह तो नहीं कहूंगा कि यह संकट पूरी तरह सुलझ गया है. हम एक जीवंत और एपिक पार्टी हैं. पंजाब में हमारे लोग सत्ता में भी हैं, और जो लोग पार्टी में हैं, वे भी अपने तरह से बहुत सक्रिय हैं. सवाल पैदा होंगे, लेकिन पंजाब कांग्रेस के भीतर एक भूख, एक ललक पैदा हुई है कि हम आपस के मतभेदों को खुद मिलकर, बातचीत करके सुलझाएं. और एक होकर लोगों के सामने आएं.