Top News: AAP Punjab विधायकों से मिलेंगे Arvind Kejriwal | Mahakumbh: 'महा' Jam पर सतर्क सरकार

  • 5:45
  • प्रकाशित: फ़रवरी 11, 2025

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को भाजपा (BJP) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव नतीजे आने के एक दिन बाद AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज दिल्ली में पंजाब के अपने सभी विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई है. यह बैठक दिल्ली के कपूरथला हाउस में होगी,अरविंद केजरीवाल ने यह बैठक कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के उस दावे के बाद बुलाई है, जिसमें उन्होंने कहा था AAP के करीब 30 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही कई राज्यों से श्रद्धालु अपनी गाड़ियों से प्रयागराज पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जाम की वजह से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कल माघी पूर्णिमा के मौके पर होने वाले स्नान को लेकर योगी सरकार पहले से ही अलर्ट हो गई है, महाकुंभ में भारी जाम के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ अहम बैठक की इस दौरान उन्होंने अहम दिशानिर्देश जारी किए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में ट्रैफिक जाम बिल्कुल भी न लगे विशेष सावधानी बरती जाए. साथ ही उन्होंने मेला परिसर में एक भी अनाधिकृत वाहन प्रवेश न हो महाकुंभ में व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 52 अफसरों को स्पेशल ड्यूटी पर भेजा गया है.

संबंधित वीडियो