Congress State Incharge Reshuffle: दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महासचिव बनाते हुए पंजाब कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, कर्नाटक से राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन को भी पहली बार महासचिव बनाते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा, पार्टी ने बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना के पार्टी प्रभारियों को बदलते हुए नौ नए प्रभारियों की नियुक्ति की है। इनमें अजय कुमार लल्लू (ओडिशा), हरीश चौधरी (मध्यप्रदेश), बीके हरिप्रसाद (हरियाणा), रजनी पाटिल (हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़), कृष्णा अलावरू (बिहार), के. राजू (झारखंड), मीनाक्षी नटराजन (तेलंगाना), और सप्तगिरी संकर उलाका (मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, नगालैंड) शामिल हैं