Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एक बार फिर राजनीतिक मतभेद की अटकलें लगाई जा रही हैं. इसको लेकर ताजा बड़ा दावा शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सामना में संपादकीय लिख कर किया है. अपने लेख में राउत ने लिखा है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और डिप्टी सीएम शिंदे (Eknath Shinde) के बीच अनबन है. बीजेपी शिंदे और उनके लोगों के फोन टैप करवा रही है. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया कि शिंदे को विश्वास है कि उनके और उनकी पार्टी के लोगों के फोन टैप किए जा रहे हैं। उन्हें संदेह है कि दिल्ली में एजेंसियां उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं और शिंदे को बहुत परेशानी हो रही है.