Trump Zelenskyy Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की है..। इस मुलाकात की सबसे बड़ी बात ये है कि ट्रंप ने जेलेंस्की को साफ-साफ शब्दों में कह दिया है कि यूक्रेन को रूस के साथ युद्धविराम पर कॉम्प्रोमाइज करना ही होगा..। युद्ध गलत दिशा में जा रहा है...। राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की है..। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन में 3 सालों से चल रहे जंग में संभावित संघर्ष विराम पर चर्चा की..। लेकिन उससे भी बड़ी बात ये कि युद्धविराम पर ट्रंप के कॉम्प्रोमाइज वाले बयान का जेलेंस्की ने विरोध किया है...और मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं की बहस हो गई..।