Davos World Economic Forum (WEF) में यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने यूरोप के नेताओं को जमकर लताड़ा है. अपने भाषण में Zelenskyy ने कहा कि Europe looks lost और वो अपनी सुरक्षा के लिए गंभीर नहीं है. उन्होंने यूरोप की तुलना Groundhog Day फिल्म से की. साथ ही Donald Trump की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने Maduro पर एक्शन लिया, लेकिन यूरोप Vladimir Putin पर ट्रायल तक शुरू नहीं कर पाया. Zelenskyy ने Greenland की सुरक्षा और Shadow Fleet oil tankers पर भी यूरोप की पोल खोली. देखिये पूरी रिपोर्ट Siddharth Prakash के साथ.