Trump का Venezuela को अल्टीमेटम: "Delcy Rodriguez को चुकानी होगी Nicolas Maduro से भी बड़ी कीमत"

  • 4:10
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2026

डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को अब तक की सबसे खतरनाक चेतावनी दी है. ट्रंप ने साफ कहा है कि अगर उन्होंने अमेरिकी शर्तों पर काम नहीं किया, तो उनका हाल मादुरो से भी बुरा होगा. साथ ही ट्रंप ने ऐलान किया है कि नई सरकार के गठन तक अमेरिका ही वेनेजुएला की सत्ता चलाएगा. इस वीडियो में देखिए कैसे ट्रंप अब वेनेजुएला को सीधे कंट्रोल करने की तैयारी में हैं और क्या विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो बनेंगी नई राष्ट्रपति? 

संबंधित वीडियो