चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पहले उत्तराखंड के देहरादून में योग दिवस के आयोजन से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जायजा लिया. इस मौके पर एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस आयोजन में 35 से अधिक देशों के मेहमानों ने पंजीकरण कराया है. उन्होंने कहा कि अनुमान है कि पंजीकरण साठ हजार लोगों ने कराया है. मगर इस जगह की सीमा 24 हजार है. इसलिए योग प्रेमियों के लिए एलईडी स्कीन के जरिये वह योग करेंगे. बता दें कि देहरादून में पीएम मोदी कल योगा करेंगे.