तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने आज त्रिपुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया. टीएमसी सांसदों ने यह प्रदर्शन संसद परिसर में गांधी प्रतिमा पर किया. तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने एनडीटीवी से कहा कि त्रिपुरा में हम चाहे जिए या मरे हम अगले विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे और राज्य में अपना संगठन बनाएंगे.