अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. गर्भ गृह में कौन-सी मूर्ति लगाई जाएगी, ये तय करने के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आज बैठक हुई. बैठक के बाद trust के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी जी महाराज ने NDTV से बात करते हुए बताया की आज सभी सदस्यों ने मूर्तियां देखकर अपना मत सौंप दिया है. अब trust के अध्यक्ष और महामंत्री सभी सदस्यों की राय के आधार पर अगले तीन दिनों में मूर्ति का चयन कर लेंगे. उन्होंने कहा कि तीन कलाकारों ने सात महीने में मूर्तियां तैयार की हैं. सभी कलाकारों को मूर्तियों के स्वरूप को लेकर निर्देश दे दिए गए थे. उसी के आधार पर मूर्तियां तैयार कराईं गईं हैं.